राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राज्यपाल मंगू भाई पटेल तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को होशंगाबाद पहुंचेंगे। राज्यपाल पचमढ़ी पहुंचेंगे। इस दौरान पचमढ़ी सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही योजनाों की प्रगति की भी जानकारी लेंगे। राज्यपाल 9 अक्टूबर को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का भ्रमण करेंगे। वहीं 10 अक्टूबर को ग्राम पगारा भी पहुंचेंगे।

राज्यपाल दो माह पहले भी होशंगाबाद और बैतूल जिले के दौरे पर आए थे। तब बैतूल के सोलर विलेज बाजा और होशंगाबाद के पिपरिया कलां गांव का भ्रमण किया था।

इसे भी पढ़ेः प्रचार के अपने-अपने तरीकेः बीजेपी करेगी घर-घर कन्या पूजन, कांग्रेस गाएगी महंगाई का राग

राज्यपाल 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद पहुंचेंगे। दोपहर 12:30 बजे राजभवन पचमढ़ी पहुंचेंगे। राजभवन पचमढ़ी में प्रशासन के साथ पचमढ़ी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 9 अक्टूबर दोपहर 4 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी का भ्रमण करेंगे। 10 अक्टूबर को सुबह 8 बजे पचमढ़ी के ग्राम पगारा का दौरा करेंगे। सुबह 10:45 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद और 11.15 बजे राजभवन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, सीएम-प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद