कुंदन कुमार/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां परमेश्वरी देवी का आज 14वां पुण्यतिथि है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गांव कल्याण बीघा पहुंचे हैं, उनके साथ बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कल्याण बिगहा गए, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सीएम की मां परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

लोगों की भारी भीड़

इस मौके पर मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई, उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए थे. श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल पटना के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद कार्यकर्ताओं से मिले लालू-राबड़ी, दी नए साल की शुभकामनाएं