रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल सड़क मार्ग पर स्थित एक होटल में आयोजित दो दिवसीय ‘नाईट बाजार’ का शुभारंभ किया. इसका आयोजन तत्वम क्लब नामक संस्था ने किया है. राज्यपाल ने इस बाजार में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया.

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के द्वारा इतना अच्छा आयोजन किया जाना सराहनीय है. इससे समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी. राज्यपाल दिव्यांग बच्चों के स्टाल पर भी पहुंची, जहां बच्चों ने अपने हाथों से बनाए दीये भेंट में देकर स्वागत किया. राज्यपाल ने उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की.

आयोजकों ने राज्यपाल को बताया कि यह आयोजन महिलाओं के समूह के द्वारा किया गया है. इसमें कपड़े, बच्चों के खिलौने सहित खाने के भी स्टाल लगाए गए हैं. इस अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय, राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा सहित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे.