अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रविवार को बलौदाबाजार के सुहेला में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 76वें अधिवेशन में पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने वहां उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का उत्थान तभी होगा जब सामाजिक जीवन में महिला और पुरुष की समान भागीदारी होगी. समाज तभी उन्नति करेगा जब महिलाएं आगे आएंगी.

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सबसे पहले समाज के पुरोधाओं के चित्रो पर माल्यार्पण किया. वहीं समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोला राम वर्मा और अर्जुन राज प्रधान ने राज्यपाल ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी दीपक झा राज्यपाल का स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : विनोद तिवारी के जन्मदिन पर राजधानी में होगी ‘स्मृति संध्या’ कवि गोष्ठी

शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति को बढ़ावा देने की जरुरत

उन्होंने कहा कि एक समय था जब हम लोग रात में समाज के लोग बैठक करते थे. इसकी जानकारी महिलाओं को नहीं होती थी. लेकिन समय बदला है और आज हम महिलाओं को आगे ला रहे हैं. लेकिन इसमें और सुधार की आवश्यकता है. साथ ही समाज मे शिक्षा के साथ संस्कार और हमारी संस्कृति को भी बनाए रखने की जरूरत है. इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभाशाली और सहयोग करने वाले सामाजिक बंधुओं और बहनो को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

बोरे बासी पर बोले राज्यपाल

बोरे बासी के पुनः चालू किए जाने पर उन्होंने कहा कि हम भी बोरे-बासी के साथ दही डालकर और अचार के साथ खाते हैं. आज पुनः इसकी शुरुआत हो रही है तो अच्छी बात है.