अगले महीने की 2 तारीख से चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम के अलावा राज्यपाल की भी नजर इस यात्रा पर है. लिहाजा वे भी लगातार यात्री की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं.

इसी कड़ी में शुक्रवार को राजभवन में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ चारधाम यात्रा से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोति की गई. जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 : यात्रा मार्ग की जानकारी के लिए आपकी मदद करेगा डिस्पले बोर्ड, SMS के जरिए मिलता रहेगा ट्रैफिक अपडेट
हर तीर्थयात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर- राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) उत्तराखण्ड की पहचान है. यह यात्रा हमारी आर्थिक व्यवस्था और आस्था से जुड़ी हुई है. वर्ष 2025 राज्य स्थापना की रजत जयंती का वर्ष है, इस बार की यात्रा को एक पर्व और उत्सव की भावना से आयोजित किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि हर तीर्थयात्री हमारा ब्रांड एंबेसडर है, उनका स्वागत, सेवा और आतिथ्य इस भावना से किया जाना चाहिए कि वह सुखद और अविस्मरणीय अनुभव लेकर लौटें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें