रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके मंगलवार को सुपेबेड़ा जायेंगीं. उससे पहले रविवार को उइके ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सुपेबेड़ा के हालात की फ़ोन पर जानकारी ली. सिंहदेव ने उन्हें वहां के हालात से अवगत कराते हुए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की जानकारी दी.
अब 22 अक्टूबर को अनसुइया टीएस सिंहदेव के साथ सुपेबेड़ा जाएंगी. टीएस सिंहदेव ने सुपेबेड़ा जाने से पहले राज्यपाल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने करने का सुझाव दिया. जिसे राज्यपाल ने मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है. ये चर्चा सोमवार को 11.30 बजे राजभवन में होगी.
22 अक्टूबर मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी भी वहां जा सकते हैं.
गौरतलब है कि सुपेबेड़ा को लेकर राज्यपाल उइके ने ये बयान दिया था कि वे सुपेबेड़ा जाएंगी. अगर राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर नहीं दिया तो वे कार से जाएंगी.
राज्यपाल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैरानी जताते हुए कहा था कि उन्हें जाना चाहिए और इसकी जाकारी केंद्र सरकार को भी देनी चाहिए. इसके बाद राज्यपाल अनसुइया ने कहा था कि वे ज़रूरत पड़ने पर केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखेंगी.