हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन को भेज दिया है. वहीं पुडुचेरी के राजभवन की ओर से जारी बयान में उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल पद छोड़ने की भी जानकारी दी.

वहीं तमिलिसाई सुंदरराजन के लोकसभा चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ने की संभावना है. तमिलिसाई सुंदरराजन 2019 तक तमिलनाडु भाजपा प्रमुख थी. इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. मौजूदा किरण बेदी को हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.