बेतिया। बिहार के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान 13 दिसंबर को बेतिया का दौरा करेंगे। वे संस्कार भारती द्वारा प्रेक्षागृह में आयोजित दो दिवसीय भोजपुरी कला हाट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
थारू संस्कृति होगी मुख्य आकर्षण
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में संगठन के अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं महामंत्री चंदन झा ने बताया कि जब जिला इकाई के प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलने गए थे, तब उन्होंने थारू समाज और उसकी संस्कृति से खास लगाव व्यक्त किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में थारू कला, संस्कृति और हस्तकला विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। थारू कलाकारों द्वारा बनाई गई सामग्री राज्यपाल को भेंट भी की जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल की इच्छा के अनुसार थारू समाज के प्रतिनिधियों से संवाद की योजना भी बनाई गई है।
भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रदर्शनियां
संस्कार भारती के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दिवाकर राय ने बताया कि 13 दिसंबर की रात भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें बिहार के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। भोजपुरी कला हाट में विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। पिछले वर्ष संस्कार भारती ने भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन किया था जिसकी सफलता के बाद इस वर्ष कार्यक्रम को और विस्तार दिया गया है। आयोजन की तैयारी बैठक में डॉ. सुरेन्द्र राम, कुमारी सीमा, कुंदन शांडिल्य, मनीष उपाध्याय समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



