रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके गुरुवार को कृषि महाविद्यालय रायपुर के स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में भारतीय कृषि विश्वविद्यालय के 44वां वार्षिक कुलपति सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में “स्नातक कृषि शिक्षा में पुनर्विचार” विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा.

अधिवेशन 12 और 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इसमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी शामिल होंगे. साथ ही देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शमिल होंगे. कृषि परिदृश्य में बदलाव आने की वजह से अब कृषि शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव करने व कृषि शिक्षा को रोजगारपरक बनाए जाने पर चर्चा होगी. अधिवेशन में देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हिस्सा लेंगे.