रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अधिक से अधिक ऐसे संकाय प्रारंभ किये जाने चाहिए, जो महिला-उद्यमिता और सशक्तिकरण से संबंधित हो।

राज्यपाल ने कहा कि आहार और पोषण विषय पर सेमिनार-कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें महिलाओं, छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों सहित आम नागरिकों को शामिल किया जाना चाहिए। इनसे उन्हें पोषण-आहार से संबंधित जानकारी मिलेगी तथा यह भी जानकारी मिलेगी कि किस प्रकार के खान-पान से शरीर में कोई व्याधि होती है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किस प्रकार के खान-पान उपयोगी है। डॉ. अरूणा पल्टा ने उनके द्वारा ‘आहार, पोषण और स्वास्थ्य’ विषय पर लिखित पुस्तकें राज्यपाल को भेंट की।