रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके शनिवार को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित गवर्नर्स कांफ्रेंस में शामिल हुईं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उद्घाटन भाषण के साथ राज्यपाल और उपराज्यपालों का सम्मेलन प्रारंभ हुआ.
सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संबोधित किया। इस सम्मेलन में झारखंड के राज्यपाल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, मेघालय, त्रिपुरा, असम एवं मिजोरम के राज्यपालों के उप समूह ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा अन्य राज्यों के राज्यपाल उपस्थित थे.