गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्’ पं. गोविंद बल्लभ पंत की जंयती पर उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित की. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी की आज पावन जयंती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था.
सीएम ने कहा कि पंत जी ने प्रदेश के विकास की कार्ययोजना, उस समय की चुनौतियां, सैंकड़ों वर्षों की गुलामी के कालखंड में प्रदेश की अस्त-व्यस्त हुई व्यवस्था को ठीक करने और प्रदेश को विकास के अग्रणी पायदान पर खड़ा करने की दिशा में अनेक सुधारात्मक कदम उठाए थे. मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के बाद उन्हें भारत के गृहमंत्री के रूप में भारत की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ था.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर में CM योगी का जनता दर्शन: एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि भारत माता के सपूत पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की पावन जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की 25 करोड़ जनता-जनार्दन की ओर से मैं उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें