दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) को 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उनके अंतरंगी कैप्शन के कारण एक्टर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं, अब इस पूरे मामले पर उनकी पत्नी सुधा नामदेव (Sudha Namdeo) ने कहा कि वो किसी तरह की सनसनी नहीं फैलाना चाहतीं.

महसूस नहीं हुई शक करने की जरूरत

बता दें कि गोविंद नामदेव (Govind Namdev) और शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) के मामले में एक्टर की पत्नी सुधा नामदेव (Sudha Namdeo) ने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘बहुत सारी गलतफहमियां हो रही हैं और गोविंद जी ने पहले ही इस पर स्पष्टिकरण दे दिया है. इंडस्ट्री में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. मैं खुद थिएटर में उनके साथ कई साल तक काम कर चुकी हूं, वहां एक पारिवारिक माहौल होता है. फिल्म इंडस्ट्री में कई बार लोग किसी के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर लेते हैं, लेकिन मुझे कभी इन पर शक करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

मीडिया से बातचीत में सुधा नामदेव (Sudha Namdeo) ने आगे कहा- टमैंने इस मामले में गोविंद जी से कोई सवाल नहीं किया. मुझे पता है कि ये कैसी बातें हैं और हमारे बीच जो समझ है, वो इतनी मजबूत है कि बाहरी बातें हमें हिला नहीं सकतीं. हां, दुख जरूर हुआ कि उन्होंने इतनी मेहनत से जो इज्जत बनाई है, आज उसी के लिए उन्हें सफाई देनी पड़ रही है. आजकल एक छोटी-सी पोस्ट किसी की पूरी छवि पर सवाल खड़े कर देती है. बहुत से लोग गोविंद जी को पर्सनली नहीं जानते, इसलिए वो जल्दी गुमराह हो जाते हैं. ऐसे में सफाई देना जरूरी हो जाता है. लेकिन ये सारी बातें हमारे रिश्ते पर असर नहीं डाल सकतीं.’

सुधा नामदेव (Sudha Namdeo) ने आखिरी में कहा कि यहां तक कि जब गोविंद जी ने ट्रोल करने वालों को जवाब देने के लिए खुद एक वीडियो पोस्ट किया, तब भी मैंने उनसे इस बारे में कुछ नहीं पूछा. किसी और के कहने या सोशल मीडिया पोस्ट से अपने पति पर शक करना मैंने कभी सीखा ही नहीं है.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

पूरे मामले की बात करें तो 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा (Shivangi Verma) ने सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) के साथ एक पोस्ट शेयर कर एक अंतरंगी कैप्शन लिखा था. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘प्यार की कोई उम्र नहीं होती और उन्होंने इसमें फिल्म और प्लॉट के बारे में कुछ नहीं बताया.’ दरअसल, एक फिल्म है ‘गौरीशंकर गौहरगंज वाले’, जिसमें गोविंद नामदेव (Govind Namdev) ने गौरीशंकर का किरदार निभाया है, जिसमें शिवांगी वर्मा उनकी को-एक्ट्रेस हैं. शिवांगी ने इस फिल्म की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाई थी.