शब्बीर अहमद, भोपाल/ कुमार इंदर, जबलपुर। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा भू-अधिकार योजना की तारीफ करने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज की भू-अधिकार योजना तारीफ के काबिल है। कांग्रेस को योजना की तारीफ करनी ही पड़ेगी।

MP: गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल काटी जेल, बरी होने पर ठोका 10 हजार करोड़ क्षतिपूर्ति का दावा

बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि गोविंद सिंह परिपक्व नेता हैं। उन्होंने अच्छे को अच्छा कहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले में उपचुनाव के दौरान इसका ऐलान किया था। आज वो अपने वचन को पूरा कर रहे हैं। गरीबी का हर सपना मुख्यमंत्री शिवराज पूरा करेंगे।

मप्र सरकार के ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ की नेता प्रतिपक्ष ने की तारीफ: गोविंद सिंह बोले- गरीबों को हक मिले, लेकिन कागजों तक न सिमट जाए योजना

वहीं जबलपुर से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष का इस तरह से सरकारी योजना का तारीफ करना एक अच्छी परंपरा है। अशोक रोहाणी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान बताता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में अच्छे और बेहतर योजनाएं का क्रियान्वयन हो रहा है। वैसे तो विपक्ष का काम हमेशा सरकार की खामियां ढूंढना है, लेकिन इस तरह से नेता प्रतिपक्ष का तारीफ करना अच्छी परंपरा है, लिहाजा उनका साधुवाद करता हूं।

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी। सीएम शिवराज बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का टीकमगढ़ से शुभारंभ करेंगे। टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। यह पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा, कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी. भूखंड का मॉडल साइज 600 वर्ग फुट और स्थानुसार रहेगा। इस योजना की नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका हम मिलना चाहिए। गरीबों को हक मिले हम भी चाहते हैं, योजना सिर्फ कागजों तक न सिमट जाए। सिर्फ भाषण बाजी तक सीमित न रह जाए।

हादसा: मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौत, सिंगरौली में मालगाड़ी की चपेट में आया छात्र, ग्रामीणों ने पायलट और लोको पायलट को पीटा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus