कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का अधिकारियों को लेकर दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर-एसपी नेता प्रतिपक्ष का सम्मान नहीं करते है. कारम डैम पर मैं गया, तो वहां मौजूद कलेक्टर SP मेरे बुलावे पर भी नहीं आए. अधिकारी हमारे विधायकों के फोन तक नहीं उठाते हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार ने हमें कैबिनेट का दर्जा दिया है, लेकिन अफ़सर हमारा सम्मान नहीं करते हैं. अधिकारी हमारे विधायकों के फोन नहीं उठाते हैं. जन समस्याओं के लिए मिलने का समय नहीं देते है. मुरैना एसपी हमसे बदतमीजी से बात करते हैं. सरकार की शह पर नौकरशाह हमारा अपमान कर रहे हैं. लेकिन जनता की आवाज को उठाने के लिए हम अपमान भी सहते रहेंगे.
बता दें कि धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में गुरुवार को लीकेज के बाद पानी का रिसाव शुरू हुआ था. इसके चलते बांध की एक तरफ की मिट्टी भी बह गई थी. बाद में डैम की दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिसके बाद से ही डैम के टूटने की आशंका पैदा हो गई थी. डैम का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है. डैम का निर्माण 304 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक