भोपाल। भोपाल मास्टर प्लान को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बड़ा आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि मास्टर प्लान में जहां अधिकारी और बड़े नेताओं के घर है, उन्हें ग्रीनबेल्ट से बाहर कर दिया. जहां गरीबों के मकान है, उन्हें ग्रीन बेल्ट में शामिल किया गया. मास्टर प्लान में जिन लोगों ने पहले फायदा उठा लिया, उनको बचाने की और किसानों को बर्बाद करने की साजिश की गई है. भोपाल में ग्रीन एरिया को 66 % से घटाकर 33 % कर दिया.

कांग्रेस की सरकार आने पर बदला जाएगा भोपाल का मास्टर प्लान

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मास्टर प्लान जनता की मंशा के अनुरूप होना चाहिए. अगर मास्टर प्लान तानाशाही तरीके से पास कर देंगे, तो 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो मास्टर प्लान को बदल देंगे.

भोपाल मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जारी: इन पर रहेगा फोकस, दावे आपत्ति के लिए 30 दिन का समय, लंबे समय से था इंतजार

लव जिहाद बीजेपी का शिगूफा

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने लव जिहाद को बीजेपी का शिगूफा बताया. जहां लव होगा वहां जिहाद होता ही नहीं है. जहां प्यार होगा वहां लठ्ठ नहीं चलेंगे.

इन पर रहेगा फोकस

  • बड़ी झील के संरक्षण और संवर्धन पर जोर
  • बाघ भ्रमण क्षेत्र को संरक्षित करने जरूरी संशोधन
  • केरवा के जल भराव क्षेत्र के निर्धारण पर जोर
  • हताईखेड़ा बांध का उत्तर पश्चिम इलाका हरित क्षेत्र
  • सड़कों की चौड़ाई 12 मीटर से 18 मीटर तक होगी
  • अरेरा कालोनी,चूना भटृटी,विजयनगर के लिए विशेष मापदंड
  • मेटो टीओडी व्यवसायिक कॉरिडोर बनाने पर फोकस
  • अवधपुरी से हताईखेड़ा प्रस्तावित मार्ग निर्माण में संशोधन
  • अवधपुरी से हताईखेड़ा मार्ग अब बनेगा 30 मीटर चौड़ा
  • मास्टर में प्लान में 18 मीटर चौड़ी बनेंगी ग्रामीण सड़कें
  • कोलार रोड से विलकिसगंज प्रस्तावित मार्ग में हुआ संशोधन
  • सतगढ़ी गांव की भूमि को सार्वजनिक-अर्द्धसार्वजनिक किया
  • हजामपुर की सरकारी जमीन औघोगिक क्षेत्र प्रस्तावित
  • मास्टर प्लान में अब नए मकान निर्माण के मापदंड तय हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus