लंबे समय से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) के सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु (Shashi Prabhu) ने 6 मार्च, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया है. शशि प्रभु (Shashi Prabhu) के निधन से एक्टर बुरी तरह टूट गए. इस खबर के मिलते ही एक्टर तुरंत प्रभु के घर पहुंचे हैं. रात 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया है. उनके निधन के बाद गोविंदा (Govinda) के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इस वायरल वीडियो में गोविंदा (Govinda) अपने आंसू पोछते और काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. अपने खास दोस्त को अंतिम विदाई देते समय एक्टर फूट-फूटकर रोने लगे. उनके इस गहरे दुख को देखकर वहां मौजूद सभी लोग भी इमोशनल हो गए. शशि प्रभु (Shashi Prabhu) के निधन की खबर दोपहर में गोविंदा को मिली, जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए उनके परिवार से मिलने का फैसला किया. अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोए Govinda

अंतिम संस्कार के वीडियो में गोविंदा (Govinda) बेहद दुखी दिखाई दे रहे हैं. वे एक महिला रिश्तेदार को ढांढस बंधाते भी नजर आए, जिससे साफ दिखता है कि वो प्रभु के परिवार को अपना मानते थे. गोविंदा और शशि प्रभु का रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पारिवारिक भी था. प्रभु न सिर्फ उनके सेक्रेटरी थे, बल्कि उनके संघर्ष के दिनों से ही एक मजबूत सहारा बने रहे.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

दोनों के बीच सालों से थी दोस्ती

बता दें कि गोविंदा (Govinda) और शशि प्रभु (Shashi Prabhu) की दोस्ती सालों तक बनी रही. दोनों के बीच अटूट संबंध फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल माना जाता है. गोविंदा (Govinda) के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने उनके रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘शशि प्रभु और गोविंदा का रिश्ता शुरू से ही बहुत गहरा था. उन्होंने कई सालों तक गोविंदा के लिए काम किया. मैं उनके साथ बाद में जुड़ा. मैंने देखा कि उनके संघर्ष के दिनों में प्रभु भाई की तरह उनके साथ खड़े रहे. गोविंदा उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे और आज भी उनका वही सम्मान है’.