90s में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) आज भी लोगों के दिलों मेंराज करते हैं. उनकी बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने भी अपने पापा की तरह फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. वो सेकंड हैंड हसबैंड, ड्राइविंग मी क्रैजी जैसी महज 2-3 फिल्मों में दिखाई दीं हैं. वहीं, अब हाल ही में टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने पापा की सलाह के बारे में बात किया है. गोविंदा (Govinda) ने टीना को वजन कम करने की सलाह दी थी.

गोविंदा ने दी टीना को सलाह

पापा गोविंदा (Govinda) की सलाह के बारे में बात करते हुए टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा कि उनके पापा हमेशा उन्हें फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. टीना ने कहा कि जयपुर में एक्सीडेंट के बाद उनका वजन बढ़ गया था, क्योंकि वो एक साल तक वर्कआउट नहीं कर पाई थी. लेकिन उन्हें उस वक्त भी लगता था कि वो फिट हैं. लेकिन पापा गोविंदा के शब्दों ने उन्हें फिटनेस का मतलब समझाया. हालांकि, पिछले कुछ सालों में उनकी सलाह का असर कम हो गया है. लेकिन वो कोशिश पूरी करती हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा, ‘अब वो नहीं कहते लेकिन टीनएज के समय से लगातार उन्होंने कहा. वो हमेशा कहते थे कि तुम फिट रहा करो, अच्छे लगने चाहिए. मोटे-अनहेल्दी अच्छे नहीं लगते.’ टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा कि उन्हें पापा की इस सलाह से कभी भी दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जयपुर एक्सीडेंट के बाद चीजें बदल गईं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने आगे कहा, ‘शिल्पा शेट्टी की वजह से मेरी आंख खुली. उन्होंने मुझे एक स्क्रीनिंग में बुलाया और में उस वक्त लंदन से हॉलीडे मनाकर लौटी थी. मुझे लग रहा था कि मैं किसी परी की तरह लग रही हूं. फिर मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो देखी तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा वजन बढ़ गया है.’