90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंद (Govinda) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 को महाराष्ट्र के विरार में हुआ था. उनका पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा (Govind Arun Ahuja) है. गोविंद (Govinda) ने अपने 37 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. इतने सालों में उन्होंने 170 से ज्यादा फिल्मों में उस दौरान की कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. एक्टर ने साल 1986 में आई फिल्म ‘इल्जाम’ से करियर की शुरुआत की थी.
90s के दशक की उनकी फिल्में आज भी हर कोई पसंद करता है. गोविंद (Govinda) के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी ऐसी ही कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ के सीक्वल भी बने हैं, लेकिन आज तक उन फिल्मों को कोई मात नहीं दे पाया है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
कुली नंबर 1 (1995)
गोविंद (Govinda) की ‘कुली नंबर 1’ एक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर थी. इस फिल्म में गोविंद (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की शानदार केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म का 2020 में सीक्वल आया था, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नजर आईं थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉर रही.
साजन चले ससुराल (1996)
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस ‘साजन चले ससुराल’ एक बेस्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें गोविंद (Govinda) के साथ करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और तब्बू (Tabu) भी नजर आ रही हैं. फिल्म में गोविंदा दो शादियों के चक्कर में फंस जाते हैं. ये फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका बजट 4.25 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13.82 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दो शादियों वाली कई फिल्में बनी, लेकिन कोई भी आज तक इस फिल्म को टक्कर नहीं दे पाया.
बड़े मियां छोटे मियां (1998)
गोविंद (Govinda) और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने जब रिलीज होकर दर्शकों का दिल जीता, तो इसने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा. 1998 में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35-36 करोड़ रुपए की कमाई की, जो इसके बजट से तीन गुना ज्यादा थी. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. इस साल इसके नाम से एक फिल्म रिलीज की गई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
दूल्हे राजा (1998)
डेविड धवन के निर्देशन में बनी रवीना टंडन और गोविंद (Govinda) की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दूल्हे राजा’ साल 1998 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म कमाई के मामले में उस साल नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपए था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म में कादर खान, जॉनी लीवर जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए थे. आज तक इस फिल्म के जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी और न इसका कोई तोड़ है.
हसीना मान जाएगी (1999)
गोविंद (Govinda), संजय दत्त, करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और पूजा बत्रा की फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ ने उस साल खूब कमाई की थी. ये भी रोमांस और एक्शन से भरपूर एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का बजट लगभग 9 करोड़ रुपए था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी काफी फेमस हो गई थी और दोनों ‘एक और एक ग्यारह’ में भी नजर आए थे. बता दें, गोविंदा की ये फिल्म लगभग डेविड धवन ने ही डायरेक्ट की हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक