भोपाल। 94 वर्ष पुरानी कंपनी ओरिएंटल केमिकल वर्क्स लिमिटेड (Oriental Chemical Works Limited) ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता ‘गोविंदा’ (bollywood actor govinda) को ब्रांड एंबेसडर (brand ambassador) के रूप में नियुक्त किया है। एक्टर जल्द ही जालिम लोशन की एड फिल्मों में नज़र आएंगे।
बताया जा रहा है कि एड की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है और जल्द ही टेलीविजन , प्रिंट मीडिया के साथ सोशल मीडिया पर ये प्रसारित होंगे। आपको बता दें कि जालिम लोशन देश भर में दाद,खाज,खुजली और एक्ज़िमा की नंबर 1 दवा के रूप में मशहूर है, इसलिए इसके प्रचार के लिए फिल्म अभिनेता गोविंदा को चुना गया है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हम एक लंबे समय तक चलने वाले गठबंधन की आशा करते हैं और दृढ़ता से विश्वास करते हैं एक्टर इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। गोविंदा एक अभिनेता के साथ साथ अच्छे डांसर और पूर्व राजनेता भी है। उन्होंने 165 से अधिक हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार किया है।
जालिम लोशन दवा की बात करे तो यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक लोशन है जो कि ओरिएंटल केमिकल वर्क्स लिमिटेड द्वारा निर्मित की गई है। जालिम लोशन का उपयोग मुख्यतः एंटी बैक्टीरियल इन्फेक्शन, एंटी फंगल इनफेक्शन जैसे की दाद, खाज, खुजली एवं फोड़े -फुंसी में उपयोग किया जाता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक