बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Soumya Seth) जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पति और बेटे के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. इस वीडियो में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं.

मां बनने वाली हैं सौम्या सेठ

‘नव्या… नए धड़कन नए सवाल’ सीरियल से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सौम्या सेठ (Soumya Seth) ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है. इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए वीडियो में सौम्या ने अपने पति और बेटे के साथ उल्टी खड़ी हुई हैं और फिर अचानक से पलटती हैं और अपान बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं. ये सौम्या सेठ (Soumya Seth) का दूसरा बच्चा होगा.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि सौम्या सेठ (Soumya Seth) ने अपने पति और बेटे के साथ क्यूट वीडियो शेयर करते हुए अपना डिलीवरी मंथ भी रिवील कर दिया है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘जल्द ही हम चार लोगों की पार्टी बन जाएंगी, हमारे दिल खुशी से भरा हुआ है. हमारे हाथ और भी भरे हुए होंगे, हम इसे किसी और तरह से नहीं चाहते.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बिजनेसमैन अरुण कपूर और सौम्या सेठ (Soumya Seth) की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और शादी के 2 साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया, उनका एक बेटा भी है. जिसके बाद सौम्या सेठ (Soumya Seth) ने अपने बॉयफ्रेंड शुभम चुहाड़िया से शादी की. अब शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस मां बनने जा रही हैं और दूसरी शादी से उनका पहला बेबी है.