दिल्ली. किसानों को उनकी फसल की बेहतर कीमत देने और मजबूत लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन कर रहे गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे ने आखिरकार अपना अनशन तोड़ दिया है.

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने रामलीला मैदान पहुंचकर अन्ना का अनशन तुड़वाया उनसे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत ने रामलीला मैदान पहुंचकर अन्ना को पीएमओ की चिट्ठी पढ़कर सुनाई. जिसके बाद अन्ना ने अनशन तोड़ने का फैसला लिया. अन्ना के अनशन का आज सातवां दिन था.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि लागत मूल्य पर किसी का नियंत्रण न हो इसके लिए बकायदा एक कमेटी बनाई जाएगी. अन्ना हजारे के अनशन का मुख्य मुद्दा किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग भी थी. जिसको लेकर वे रामलीला मैदान पर अनशन पर बैठे थे.