सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स के दो नए पाठ्यक्रमों और छह अन्य विभागों में सीटों की वृद्धि को शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस निर्णय से राज्य के मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पहल को राज्य के युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
मंत्रालय द्वारा मंजूर किए गए नए पाठ्यक्रमों में एमडी रेडियो डायग्नोस्टिक्स और एमडी रेस्पिरेटरी मेडिसीन शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य विभागों में पीजी सीटों की वृद्धि की गई है। इनमें एमडी पीडियाट्रिक्स में 2 सीटें, एमएस आब्स्टेट्रिक्स और गाइनेकोलाजी में 4 सीटें, एमडी एनेस्थीसियोलाजी में 5 सीटें, एमएस ओटोरिनोलेरिंगोलाजी में 2 सीटें और एमडी कम्यूनिटी मेडिसीन में 4 सीटों की वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स के दो नए पाठ्यक्रमों और छह अन्य विभागों में सीटों की इस वृद्धि से राज्य के छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही, चिकित्सा में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी और राज्य को अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मिल सकेंगे। राज्य शासन ने इसके लिए इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें