दिल्ली. पाकिस्तान के पंजाब राज्य की सरकार ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जो न सिर्फ शर्मनाक है बल्कि कट्टरपंथ के दंश से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक औऱ शर्म का विषय बन गया है.
सरकार ने स्कूलों को नोटिस जारी कर कहा कि जो भी स्कूल स्टूडेंट्स को डांस जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए कहते हैं वो न सिर्फ अनैतिक है बल्कि ऐसा करने वाले स्कूलों की मान्यता भी सरकार रद्द कर देगी. अगर स्कूलों में ऐसा होता पाया गया तो स्कूलों के प्रमुखों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि स्कूलों में विशेष मौकों पर जैसे पैरेंट्स-डे, टीचर्स-डे औऱ अन्य मौकों पर डांस औऱ इस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. जिनको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों दोनों के लिए ये फरमान जारी किया है.
सरकार के इस फैसले के खिलाफ जहां देश के प्रगतिशील संगठन एकजुट हो गए हैं वहीं वे