दिल्ली. किसानों के दिल्ली जाकर राजघाट औऱ किसान घाट पर महात्मा गांधी औऱ चौधरी चरण सिंह की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि देने के कार्क्रम को आखिरकार सरकार ने मान लिया है. किसानों को देर रात दिल्ली जाने की इजाजत दे दी गई.
गांधी जयंती के दिन पुलिस के साथ हुई किसानों की झड़प में कई किसान घायल हो गए. कुछ किसानों पर लाठीचार्ज किया गया. घायल किसानों की तस्वीरें सोशल मीडिया औऱ मीडिया के जरिए जैसे ही सार्वजनिक हुई लोगों का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा. आनन-फानन में बैकफुट पर आई सरकार ने किसानों के साथ बातचीत शुरु की औऱ उनकी आधी मांगे मान ली.
किसान दिल्ली जाकर महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट औऱ किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समाधि स्थल किसान घाट जाकर उनको श्रद्धांजलि देने पर अड़े थे. आखिरकार सरकार ने देर रात को किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद यूपी-दिल्ली बार्डर पर डटे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई औऱ वे अपने ट्रैक्टर ट्रालियों से देर रात ही दिल्ली कूच कर गए.वहीं भारी आलोचना का शिकार दिल्ली पुलिस ने बकायदा बयान जारी कर किसानों पर बल प्रयोग करने के लिए माफी मांगी.