दिल्ली। मोदी सरकार एक फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। इसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुुरु कर दी हैं। सरकार ने लोगों से इसको लेकर सुझाव मांगे हैं।
लोगों के मन मुताबिक बजट बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सुझाव मांगे हैं। यह सुझाव कोई भी व्यक्ति सरकार को माईजीओवी.इन पर दे सकता है। दरअसल वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। पीएम ने कहा कि लोगों द्वारा दिए सुझावों को बजट में जरूर शामिल किया जाएगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आशा, आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ अगर आप भी बजट को लेकर सरकार को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो सरकार को तुरंत अपना सुझाव भेजिये।