दिल्ली। मशहूर वीडियो गेम पबजी के देश में लाखों फैन और खेलने वाले हैं। अब इनके लिए बुरी खबर है क्योंकि सरकार लोगों पर इस गेम से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए गेम पर बैन लगाने का प्लान बना चुकी है।

दरअसर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि वो सरकार को आदेशित करे कि वह पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाए। याची का कहना था कि इस गेम के चलते युवा पीढ़ी तबाह होती जा रही है और बहुत लोगों के लिए ये नशे की लत जैसा हो गया है। इसके समाज और युवाओं पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ेंगे और इसे तत्काल रोकना चाहिए। याची ने कोर्ट से इसपर बैन लगाने की अपील की थी।

अपील पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस बाबत केंद्र को आदेश जारी किया। जिस पर केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि वह पबजी वीडियो गेम पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साइबर व ई सिक्योरिटी निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक वी के त्रिवेदी ने याची को पत्र लिख कर दी है। अब साफ हो गया है कि पबजी देश में चंद दिनों का मेहमान है और सरकार किसी भी पल इस गेम पर बैन के आदेश जारी कर सकती है। तो, आप भी पबजी के शौकीन हैं तो संभल जाइए क्योंकि आपका पसंदीदा गेम अब बहुत जल्द कल की बात हो जाएगा।