दिल्ली। कोरोना के खिलाफ सरकार पूरी ताकत से जंग लड़ रही है। सरकार अब आम आदमी को इस संकटकाल के दौरान राहत देने के लिए पूरे देश में बीस लाख सुरक्षा स्टोर शुरु करने जा रही है। इन स्टोर को लाकडाउन के दूसरे दौर में लोगों की सहूलियत के लिए खोला जाएगा।

दरअसल, देश भर में बीस लाख सुरक्षा स्टोर शुरू करने का मकसद कोरोना का सामुदायिक संक्रमण रोकना है। केंद्र सरकार की पूरे देश में ऐसे सुरक्षा स्टोर खोलने की योजना है। इन दुकानों में सुरक्षा के सारे उपाय किए जाएंगे और यहां आने वाले लोगों को उनके रोजमर्रा की जरूरत की सारी चीजें मुहैया कराई जाएंगी। केंद्र सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि कि पीपीपी मॉडल के आधार पर इस योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है।

सरकार का उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय इस योजना को अमली जामा पहनाने में जुटा है और इस योजना को शुरू करने के लिए देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों के साथ पहले दौर की बातचीत हो चुकी है। इस योजना में दुकानों को सैनिटाइज रिटेल स्टोर में बदला जाएगा। सरकार ने इस योजना में प्राइवेट फर्मों को शामिल करने का फैसला किया है। इन स्टोर में आपको राशन पानी सब मिलेगा लेकिन बेहद सतर्कता और सेहत की सुरक्षा को बरकरार रखकर सामान आपको उपलब्ध कराया जाएगा।