दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर सरकार की जमकर छीछालेदर हो रही है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है. अब बैकफुट पर आई सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में एक मिसाल कायम करने की तैयारी में जुटी है. सरकार पीएनबी घोटाले में एक महीने के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं चार्जशीट से पहले घोटाले की अधिकांश रकम की बरामदगी भी कराने की कोशिशों में सरकार जुटी है.

दरअसल साढ़े गायरह हजार करोड़ रुपये का पीएनबी घोटाला मोदी सरकार के शासन काल का एकमात्र सबसे बड़ा घोटाला है. मोदी सरकार अब यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल और ऐसी कारगर कार्रवाई हो, जो भ्रष्टाचार के मामले की जांच में एक मिसाल के रूप में पेश की जाए.

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो इस मामले में एक महीने के भीतर आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल हो जाएगी. ईडी के मुताबिक वह आरोपियों की 5870 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. शनिवार को उसने नीरव मोदी की 523 करोड़ रुपये की जमीन और मकान जब्त कर लिया. इस तरह से ईडी अब 6393 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है.