दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार राज्यों में पार्टी की खिसकती सत्ता से बुरी तरह परेशान है। अब वह जनता को लोक लुभावन बजट देकर हर हाल में खुश करना चाहती है।
अब इसकी जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं ने संभाली है। पार्टी के बड़े नेता बकायदा पार्टी मुख्यालय पर जनता के विभिन्न वर्गों के नुमाइंदों से मिलकर उनसे कैसा बजट बनाया जाय, इसपर फीडबैक ले रहे हैं। इसके लिए पार्टी नेता विभिन्न तबकों जैसे व्यापारी, किसान, एक्सपोर्टर्स, मैन्युफैक्चरर और उद्योगपतियों से बकायदा संवाद कर उनसे फीडबैक ले रही है।
पार्टी हर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर रही है। जिसकी रिपोर्ट कार्यकारी अध्यक्ष के पास भेजी जा रही है। 19 दिसंबर से शुरू हुआ बैठकों का यह दौर 14 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद फीडबैक वित्तमंत्री को सौंपा जाएगा, जोकि उसके आधार पर बजट तैयार करेंगी।