दिल्ली. देश में प्रसव के दौरान कई महिलाओं की मौत हो जाती है. कभी बेहतर इलाज न मिलने के कारण तो कभी किसी अन्य वजह से मां या बच्चे मौत के मुंह में समा जाते हैं. अब सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए सुमन योजना शुरु की है.

सरकार ने सुमन (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) नाम से नई योजना शुरू की है. योजना का मकसद देश में सौ फीसदी प्रसव को अस्पताल या प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में सुनिश्चित कराना है. योजना के तहत हर गर्भवती महिला को सुरक्षित मातृत्व की गारंटी दी जाएगी.

इसके तहत गर्भवती महिला को प्रसव से पहले चार बार मुफ्त जांच का अधिकार होगा. प्रसव के पहले महिला को अस्पताल तक लाने और बाद में वापस घर जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी.