पेरिस. अगर आप सोचते हैं कि ज्यादा मेहनत करेंगे तो आफिस के लोग औऱ आपके मालिक आपसे खुश होंगे तो आप गलत हैं. पेरिस में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद तो यही लगता है कि ज्यादा मेहनत भी नुकसानदायक हो सकती है.

फ्रांस में एक बेकर को सिर्फ इसलिए 3600 यूरो यानि करीब 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया क्योंकि उसने 2017 की गर्मियों से एक भी छुट्टी नहीं ली थी. फ्रांस के लुसिग्नी-सुर-बार्से शहर में 41 साल के सेड्रिक वेवर ब्रोक एक बेकरी चलाते हैं. जिसकी खास बात ये है कि उनकी बेकरी सप्ताह के सातों दिन खुली रहती है. गर्मियों में फ्रांस में टूरिस्टों की बेहद ज्यादा आवाजाही होती है. इसलिए उनकी भारी संख्या को देखते हुए कुकीज औऱ बेकरी आयटम्स उपलब्ध कराने के लिए उनको सप्ताह के सातों दिन काम करना पड़ता था.

कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए ब्रोक सप्ताह के सातों दिन अपनी बेकरी में काम करते थे और इसे खुला रखते थे ताकि कस्टमर्स को गर्मागरम कुकीज औऱ बेक्ड आयटम्स मिल सकें. बस दिक्कत यहीं से शुरु हो गई. फ्रांस के लेबर ला के मुताबिक छोटे बिजनेसमैन सप्ताह में छह दिन से ज्यादा काम नहीं कर सकते. जबकि ब्रोक सप्ताह के सातों दिन काम कर रहे थे. खास बात ये कि वो कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए रात में भी काम करते थे.

उनके इतनी अधिक मेहनत करने की जानकारी जैसे ही देश के लेबर आफिसर्स को हुई उन्होंने ब्रोक को ज्यादा मेहनत और काम करने के आरोप में करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया. वैसे ब्रोक के बेकरी प्रोडक्ट्स के लोग इतने दीवाने हैं कि करीब 500 लोगों ने इस जुर्माने को गलत बताते हुए एक पिटीशन पर साइन किए हैं औऱ अथारिटीज से अपील की है कि इनको सप्ताह में सातों दिन काम करने की इजाजत दी जाय. देखना है कि अथारिटीज इसपर क्या फैसला लेती हैं.