दिल्ली। कई सालों से लोगों के घरों में जॉनसन एंड जॉनसन जाना माना नाम रहा है। कंपनी का बेेबी पाउडर तो सभी बच्चोंं के लिए जरुरी चीज रहा है। अब कंपनी बुरे झमेले में फंस गई है।

काफी पुराने और मशहूर ब्रांड जॉनसन एंड जॉनसन बेबी प्रोडक्ट को लेकर भले ही मशहूर रहा हो लेकिन कंपनी अब नए झमेले मेंं फंंसती नजर आ रही है। सरकार ने कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर 230 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने GST कटौती का फायदा कस्टमर्स को नहीं दिया था। जिसके चलते नेशनल एंटी प्रोफिटियरिंग अथॉरिटी ने कंपनी पर जुर्माना लगाया है।

अथारिटी ने अपने फैसले में कहा है कि जिस हिसाब से कंपनी ने टैक्स कटौती की गणना की थी, वो काफी गलत आकलन था। जांच में पाया गया कि 15 नवंबर 2017 को कुछ वस्तुओं पर GST की दर 28 से घटाकर 18 फीसदी की गई तो जॉनसन एंड जॉनसन ने कस्टमर्स को फायदा नहीं दिया।जिसके चलते कंपनी पर ये कठोर कार्रवाई की है।