रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. कांग्रेस की सरकार ने 2500 रुपये की दर से करीब 85लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा आज यहां मंत्रालय में चालू खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा की गई. राज्य में वर्तमान में एक हजार 995 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 73 लाख 84 हजार टन धान की खरीदी हो चुकी है. गत वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में इस अवधि में 56 लाख 88 हजार टन धान की खरीदी हुई थी.

खाद्य मंत्री अकबर और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा अधिकारियों को धान उर्पाजन केन्द्रों से धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया. इसके अलावा कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. उनके द्वारा धान उर्पाजन केन्द्रों में सुविधाजनक धान खरीदी के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया. हर एक धान उर्पाजन केन्द्र में कैप कव्हर की भी व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए, जिससे अकस्मात् बारिश की स्थिति में धान को भीगने से बचाया जा सके और कोई नुकसान न होने पाए.

खाद्य मंत्री अकबर और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह द्वारा अन्य पड़ोसी राज्यों से धान की आवक और कोचिया तथा बिचौलियों द्वारा अवैध धान की बिक्रय पर रोक के लिए सतत् निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. उनके द्वारा धान उर्पाजन केन्द्रों में अब तक शेष 19 लाख 28 हजार टन धान के भी शीघ्र उठाव के लिए निर्देश दिए गए.