रायपुर. पीयूसीएल की शालिनी गेरा ने सारकेगुड़ा मामले में न्यायिक जांच रिपोर्ट के फैसले पर सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
शालिनी गेरा ने कहा कि अब ये बात साफ हो चुकी है कि 28 जून को सारकेगुड़ा में आदिवासियों की सुरक्षाकर्मियों ने हत्या की थी. लिहाज़ा जांच के बाद सरकार को प्रक्रिया आगे बढ़ानी चाहिए.
उन्होने कहा है कि रिपोर्ट आने में समय लगा लेकिन ग्रामीणों की बात सच साबित हुई. उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट से ये बात साफ हो गई कि गोली ग्रामीणों को पास से मारी गई है. ज्यादातर लोगों के पीछे गोली लगी है जिससे साफ है उनकी हत्या तब की गई जब वे भाग रहे थे.
गौरतलब है जून 2012 में हुए सारकेगुड़ा के एनकाउंटर को आयोग ने अपनी जांच में फर्जी करार दिया है.