दिल्ली. पूरी दुनिया के साथ देश में मंदी का दौर चल रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रियल एस्टेट सेक्टर हो रहा है. अब सरकार ने इसमें जान फूंकने की तैय्यारी की है.
केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि रियल एस्टेट में रुके हुए व अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के स्पेशल फंड को मंजूरी दे दी है.
सरकार ने रियल एस्टेट में जान फूंकने के लिए 25000 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला लिया है. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के सभी हिस्सों में जितने भी हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं, उनको पूरा करने के लिए सरकार जल्द फंड मुहैया कराएगी ताकि इनके रुके हुए काम जल्द पूरे हो सकें.