दिल्ली। देश में बुजुर्गों को बुढ़ापे में परिवार और समाज की तरफ से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब सरकार उनके साथ ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है।
केंद्र सरकार घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल के लिए एनजीओ की मदद लेने की योजना बना रही है। अकेले जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों को दिन के समय मनोरंजन और अन्य कार्यों के लिए समय व्यतीत करने के वास्ते डे केयर सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है। जिससे कि बुजुर्गो का दिन बड़े आराम से गुजर सके।
बुजुर्गों को सरकार अब अकेला नहीं छोड़ेगी बल्कि उनकी जरूरतों व सुख- सुविधाओं का पूरा ख्याल रखेगी। इसी कड़ी में सरकार ने घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गो के लिए देश भर में डे- केयर सेंटर खोलने की योजना बनाई है। जहां उन्हें नाश्ता, भोजन, समाचार पत्र, खेलकूद जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी। इस सेंटरों में वह अपना दिन भर का समय खुशनुमा माहौल में बिता सकेंगे।