दिल्ली. जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकवादियों के लिए आत्मसमर्पण नीति बनाई है. सरकार ने ऐलान किया है कि वो ऐसा करने वाले हर आतंकी को 6 लाख रुपये की राशि देगी.

सरकार ने ये भी कहा है कि अगर आतंकवादी हथियार के साथ आत्मसमर्पण करता है तो उसे आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ सरकार एक्स्ट्रा आर्थिक मदद भी करेगी. खास बात ये है कि राज्य सरकार को ये आइडिया खुद गृह मंत्रालय ने दिया था.

सरकार इन आतंकियों को सिर्फ 6 लाख रुपये ही नहीं देगी बल्कि उनको नौकरी की भी सुविधा देगी. सरकार इनको हर महीनो चार हजार रुपये की फाइनेंशियल हेल्प भी करेगी. जिससे कि ये अपनी जिंदगी आराम से गुजार सकें. माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार को निशाना बना सकती हैं.