दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। सभी सेक्टर इसका कहर झेल रहे हैं। इस वायरस ने सभी बिजनेस गतिविधियों पर लगाम लग दी है। अब सरकार भारी भरकम कर्ज लेकर देश की इकानमी को रफ्तार देने में जुट गई है।
कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। हालत ये आ गई है कि अब सरकार ने इस कोरोना महामारी के चलते वित्त वर्ष 2021 के लिए 12 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम उधार लेने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सरकार ने पहले 7.80 लाख करोड़ रूपये के कर्ज लेने का फैसला किया था। अब बुरे आर्थिक हालात देखते हुए सरकार 4.20 लाख करोड़ रुपये और ज्यादा कर्ज लेगी।
दरअसल, मौजूदा हालत में अर्थव्यवस्था में जान फूंकने का सरकार के पास सिर्फ एक यही रास्ता बचा है जिसके जरिये वो पैसे जुटा सकती है। सरकार अगर तगड़े टैक्स की वसूली करती है तो उससे लोगों में गुस्सा पैदा होगा। जिस स्थिति का सामना सरकार नहीं करना चाहती। वो विनिवेश जैसे रास्ते अपनाकर पैसा इकट्ठा करने की योजना पर काम करने में जुटी है। दरअसल कोरोना की वजह से देश की पूरी अर्थ व्यवस्था ही डगमगा गई है। इसलिए सरकार कर्ज लेकर इसमें जान फूंकने की तैयारी में है।