![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. ईओडब्ल्यू और एसीबी के आईजी जीपी सिंह ने गुरुवार को कामकाज संभाल लिया. आईजी एसआरपी कल्लुरी ने उन्हें कार्यभार सौपा. बुधवार को ही सरकार ने आईजी एसआरपी कल्लूरी को हटाकर जीपी सिंह को ईओडब्लू और एसीबी का प्रभार दिया है. गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू वर्तमान में नान, ई- टेंडर जैसे कई अहम मामले की जांच कर रही है. अब इन मामलों को सुलझाने की जिम्मेदारीजीपी सिंह पर रहेगी.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VhUBa6gjJYw[/embedyt]