राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत विभाग के कामों पर जिलों की ग्रेडिंग होगी। यह ग्रेडिंग परफॉर्मेंस के आधार पर हर महीने होगी। स्वच्छ भारत मिशन की सामान्य सभा की बैठक में पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह निर्देश दिए।

दरअसल मंत्री पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कहा- विकसित भारत–गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त तैयारी यथा समय पूर्ण की जाएं।

तकनीकी अमला सतत निगरानी रखें

अधिकारी प्रतिमाह फील्ड विजिट करते हुए योजनाओं की धरातल पर स्थित देखें ताकि जिलों द्वारा किए गए अच्छे नवाचार प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू किए जा सकें। यदि कोई अनियमितता या गड़बड़ी प्रकाश में आती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही हो। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी अमला सतत निगरानी रखें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H