Surya Grahan 2022: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को यानी आज लगभग खत्म होने वाला है. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो गया है. जो शाम 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. आपको अब तक सिर्फ यही पता होगा कि ग्रहण काल में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. लेकिन आज हम आपको बताते है कि ग्रहण काल के बाद आपको क्या करना चाहिए.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य ग्रहण लगता है तो इसका असर सभी जातकों पर पड़ता है. ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए. इसके साथ ही घर को शुद्ध करना चाहिए. स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करके दान करना चाहिए. दरअसल ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना गया है.
- सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. साथ ही सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल छिड़कें. इसके अलावा घर के अन्य हिस्सों को भी गंगाजल से शुद्ध करें.
- सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करके तुलसी के पौधे को गंगाजल से शुद्ध करें.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी विशेष ध्यान रखना होता है. ऐसे में ग्रहण समाप्ति के बाद गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की नकारात्मकता से बचने के लिए इसके तुरंत बाद स्नान जरूर करना चाहिए.
- ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, ग्रहण की समाप्ति के बाद तिल और चने का दान करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
- सूर्य ग्रहण के बाद घर में झाड़ू-पोछा जरूर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण की नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
- ग्रहण खत्म होने के बाद देवी-देवताओं का दर्शन करना शुभ होता है. ऐसे में ग्रहण के बाद ऐसा जरूर करना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …
- मोहन भागवत बोले-‘राम मंदिर से जाता है भारत की रोजी रोटी का रास्ता’, चंपत राय को किया सम्मानित
- रायपुर गौ मांस बिक्री मामला : एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 2 महिलाएं समेत 9 लोग हो चुके हैं अरेस्ट