वाराणसी. उत्तर प्रदेश में अब से हर शुक्रवार को गांवो की समस्या का समाधान करने के लिए ग्राम चौपाल लगाी जाएगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी से की है. ये चौपाल वाराणसी जनपद के सेवापुरी, आराजीलाइन और चिरईगांव में आयोजित हुई.
इस दौरान केशव मौर्य ने चौपाल में पहुंचे लोगों की समस्या सुनी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के निधन की सूचना मिलने पर डिप्टी सीएम के जन चौपाल का कार्यक्रम निरस्त हो गया था. लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को अपने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्व की भांति संपन्न किए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी के गांव में जन चौपाल शामिल हुए. कार्यक्रम में पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी गई, उसके बाद इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया.
बता दें कि ऐसी चौपाल के माध्यम से भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है. इसलिए इस पहल की शुरुआत की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक