ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. वहीं, अब मई महीने की शुरूआत में नई वेब सीरीज आ रही है, जिसका नाम ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) है. वहीं, अब इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

बता दें कि प्राइम वीडियो ने ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- स्वागत है भटकांडी के चिकित्सालय में जहां हंसी का डोज भी है, और हार्दिक नाटक भी. नई सीरीज 9 मई को रिलीज होगी. इसमें अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) का ट्रेलर दर्शकों को डॉ. प्रभात की मनमोहक दुनिया की एक झलक दिखाता है, जहां वह गांव भटकंडी की जिंदगी में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं. यह ट्रेलर दिखाता है कि कैसे एक योग्य डॉक्टर की चिकित्सकीय जानकारी हर कदम पर परीक्षा के दौर से गुजरती है. कभी ग्रामीणों की शंका, कभी दवाओं की कमी, तो कभी स्थानीय राजनीति की उलझनें. इन तमाम मुश्किलों के बीच डॉ. प्रभात ग्रामीणों का भरोसा जीतने और अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की भी चुनौती स्वीकार करता है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) में अमोल पाराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर के अलावा आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, और गरिमा विक्रांत सिंह अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज को राहुल पांडेय ने डायरेक्ट किया है. सीरीज को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है. ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) 9 मई को रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक