रोहित कश्यप, मुंगेली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप जिले के शासकीय भवनों को स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गोबर पेंट से रंगरोगन किया जाएगा. इसकी शुरूआत जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत भवन करही से हुई. कलेक्टर राहुल देव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत के साथ ग्राम पंचायत भवन करही में गोबर पेंट से रंगरोगन कार्य का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत करही के सरपंच संतोष कुमार यादव को बधाई दी.
वहीं कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में गोबर पेंट को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्राम पंचायत भवन करही को सबसे पहले गोबर पेंट से रंगरोगन किया गया. कलेक्टर ने गोबर पेंट की सराहना करते हुए कहा कि, गाय के गोबर से बने पेंट को अष्ट लाभ का भी नाम दिया गया है. यह पर्यावरण पूरक, जीवाणु रोधक, एंटीफंगल, भारी धातुओं से मुक्त, गंधहीन, उष्णता रोधक, विषरहित एवं किफायती है. इसके अलावा बाहरी गर्मी को भी रोकता है. घरों में पेंट होने के बाद इससे किसी प्रकार का गंध भी नहीं आता है. रासायनिक पेंट से भी यह काफी किफायती दर पर उपलब्ध है.
उन्होंने आगे कहा कि, गोबर पेंट के उपयोग से स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी. गौरतलब है कि, वर्तमान में गोबर पेंट जिला मुख्यालय में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित सी-मार्ट में उपलब्ध है. इसके अलावा मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लिम्हा और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली में विकसित किए जा रहे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) में भी गोबर पेंट के निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई है. इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक