रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली जिले के जमकोर पंचायत में सरपंच पुत्र की दबंगई सामने आया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा के दौरान पंच और ग्रामीणों ने सरपंच सचिव से ग्राम सभा से संबंधित एजेंडे की जानकारी मांगी तो सरपंच पुत्र जिंगेश्वर सिंह ने पहले तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों के साथ धमकी भरे लहजे में जमकर गालियां दी. इसके बाद बिना कोई जानकारी दिए ही ग्रामीणों पर रजिस्टर में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगा.
इसका विरोध करने पर सरपंच पुत्र ने ग्राम सभा की कार्रवाई रजिस्टर को फाड़ कर ग्रामीणों को ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली. इस घटना से नाराज पंच एवं ग्रामीणों ने मुंगेली जिला कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन से शिकायत कर पंचायती कामकाज में अनियमितता और भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सुमित्रा बाई ध्रुव और सचिव कांता प्रसाद चेलक के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
सरपंच पुत्र पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार और गाली गलौज के लिए वैधानिक कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच-सचिव के द्वारा मनमाने तरीके से पंचायत में कामकाज किया जा रहा है. निर्माण कार्य से लेकर पंचायत में संचालित योजनाओं में सरपंच सचिव मिलीभगत कर अनियमितता कर रहे हैं.
आलम ये है शासन को लाखों रुपये नुकसान हो रहा है. शिकायत कर्ताओं का यह भी आरोप है कि कई काम पंचायत में हुए भी नहीं है और फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर लिया गया है.
इसके अलावा पंचायत सचिव ने तो बकायदा राशन कार्ड बनवाने के लिए 3 हजार और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 300 रुपये घूस लेने की कीमत निर्धारित किया हुआ है. गांव के कई लोगों से इस तरह के कार्यों के नाम पर उगाही किया चुका है.
इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलन्द हो रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर संयुक्त कलेक्टर तीर्थ राज अग्रवाल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं, जबकि लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. अब ग्रामीण आंदोलन का मूड बना रहे हैं.