दुनियाभर में भारतीयों का दबदबा कायम है. गूगल (Google) से लेकर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) तक कई दिग्गज कंपनियों की कमान भारतीय मूल के CEO संभाल रहे हैं. अब एक और विदेशी कंपनी भारतवंशी के इशारे पर चलेगी. दगअसल राहुल रॉय चौधरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म ग्रामरली (Grammarly) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है. भारतीय मूल के राहुल रॉय चौधरी, जो वर्तमान में कंपनी में वैश्विक उत्पाद प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, 1 मई से सीईओ के रूप में ग्रामरली का कार्यभार संभालेंगे.

वर्तमान सीईओ हूवर ने की घोषणा

राहुल रॉय चौधरी की नियुक्त की जानकारी कंपनी के वर्तमान के सीईओ ब्रैड हूवर दी गुरुवार को दी. हूवर ने एक ब्लॉग में कहा कि अब हम अपने उत्पाद और व्यवसाय के लिए एक मोड़ पर हैं. इस क्षण को कैच करने के साथ परिमाण के अगले क्रम तक पहुंचने के लिए हमें तेजी से और बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. नेतृत्व का एक नया युग इस मोड़ को चलाने में मदद कर सकता है, जिसको देखते हुए शीर्ष पर बारह वर्षों के बाद मैं अपने वर्तमान ग्लोबल हेड ऑफ प्रोडक्ट राहुल रॉय-चौधरी बैटन सौंप रहा हूं यानी अगला सीईओ बनाया है. आगे उन्होंने कहा कि ग्रामरली एक गहरी तकनीकी उत्पाद आधारित वाली कंपनी है. चौधरी की उत्पाद और तकनीकी पृष्ठभूमि इस भूमिका के लिए काम आएगी.

गूगल में भी कर चुके हैं काम

ग्रामरली में शामिल होने से पहले, राहुल रॉय चौधरी 14 साल तक गूगल (Google) में भी सेवाएं दी हैं. उन्होंने 2007 और 2009 के बीच बेंगलुरु में Google के ऑफिस में उत्पाद प्रबंधक के रूप में भी दो साल बिताए, जिसके बाद वे कैलिफोर्निया चले गए. राहुल रॉय-चौधरी के पास स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री है. उन्होंने न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज से गणित में बीए भी किया है. उन्होंने 2007 और 2009 के बीच बेंगलुरु में Google कार्यालय में उत्पाद प्रबंधक के रूप में दो साल बिताए. रॉय-चौधरी का 2003 में अमेजन में एक छोटा कार्यकाल भी था.

राहुल की नेतृत्व क्षमता की तारीफ

Brad Hoover ने अपने ब्लॉग पोस्ट में राहुल रॉय चौधरी की तारीफ करते हुए आगे लिखा कि Grammarly में अपने दो साल का कार्यकाल के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने एक कंपनी के रूप में हमें ऊपरी स्तर पर बेहद मदद की है और हमारी सोच को आगे बढ़ाने का काम किया है.हूबर ने लिखा, ‘राहुल के नेतृत्व में, हमने अपने उत्पाद के साथ एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया और गुणवत्ता में इजाफा किया. ब्रैड हूवर ने सीईओ के रूप में राहुल रॉय चौधरी के नाम की ऐलान करने के साथ ही बताया कि कंपनी में नोम लोविंस्की (Noam Lovinsky) चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और जो जेवियर (Joe Xavier) चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होंगे.

इसे भी पढ़ें –