यह बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखे गए गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance In Millets) को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. पीएम मोदी ने इस गाने को भारतीय-अमेरिकी सिंगर फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है. खास बात यह है कि यह पहली बार हुआ है जब किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन में जगह मिली हो.

बता दें कि इस गाने में बाजरा की खेती और इसके फायदों के बारे में बताया गया है. यह गाना लोगों को बेहद पसंद आया है. इस गाने के जरिए बाजरा उगाने के फायदे का संदेश दिया गया है. पीएम मोदी की ओर से लिखे गए गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को रिलीज किया गया था. इस गाने में बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसकी उपयोगिता की जानकारी तो दी ही है. साथ ही यह भी बताया है कि इससे बाजरे की खेती से कैसे भुखमरी से बचा जा सकता है.