लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में 2 फरवरी, 2025 को म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025) के 67वें एडिशन को आयोजित किया गया था. इस अवॉर्ड फंक्शन में संगीत के दिग्गजों को अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड से नवाजा जाता है. वहीं, इस बार भारतीय-अमेरिकी सिंगर और उद्यमी चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025) जीत लिया है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

ग्रैमी अवॉर्ड 2025 विनर्स लिस्ट

बता दें कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 फरवरी को ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्ट्रीम किया गया. संगीत की दुनिया के कई फेमस चेहरों ने इस बार अपने नाम ये अवॉर्ड किया है. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025) अवॉर्ड जितने वालों की लिस्ट में बियॉन्से से लेकर शकीरा तर के नाम शामिल हैं. यहां विनर्स की पूरी लिस्ट है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

  • बेस्ट कंट्री एल्बम- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियोन्से
  • बेस्ट रैप एल्बम- एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग, डोएची
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग, सबरीना कारपेंटर
  • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- डेनियर निगरो
  • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकरल- एमी एलन
  • बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
  • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
  • बेस्ट रॉक एल्बम- हैकनी डायमंड्स सॉन्ग, द रोलिंग स्टोन
  • बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
  •  बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
  • बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
  •  बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
  • बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
  • बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon)
  • डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स