नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ग्रामोदय अभियान के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को इसी वर्ष अगस्त तक पूरा करने को कहा है. उन्होंने जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी करने को कहा.

दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत कुल मिलाकर 416 योजनाएं चल रही हैं. सक्सेना ने बैठक में इन योजनाओं पर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उपराज्यपाल को बताया गया कि 416 परियोजनाओं के लिए 273 करोड़ रुपये की राशि पहले ही आवंटित की जा चुकी है. बचे हुए 144 करोड़ रुपये की राशि इस माह के अंत तक दिए जाएंगे. इन 416 परियोजनाओं में से 317 पर दिल्ली नगर निगम, 47 पर DDA और 52 परियोजनाओं पर सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग काम कर रहा है.

उपराज्यपाल ने बैठक के दौरान कहा कि संबंधित हर जिले के जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूप से इन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लें और यहां पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करें.

ये कार्य हो रहे हैं LG ने बताया कि इनमें से अधिकतम निर्माण कम्युनिटी सेंटर के नवीनीकरण, गांव की चौपाल, श्मशान घाट, पंचायत घर, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कों की मरम्मत, रोशनी आदि से संबंधित हैं. विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 37 श्मशान घाटों का नवीनीकरण किया गया है.